बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र
मेहीवा रामजनकी मार्ग पर ई रिक्शा और बाइक में आमने सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में समल्लित होने बिहार से कोरवा रुद्रपुर जा रहे थे, अभी ये लोग रामजानकी मार्ग मेहीवा के पास पहुँचे ही थे कि, बरहज की तरफ से मईल जा रहे ई रिक्शा की आमने सामने की टक्कर हो गयी । इस टक्कर से रिशु यादव, खुश्बू यादव, छोटी यादव, एवं ई रिक्शा सवार सुमन देवी , शिव शंकर यादव घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहूंचाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार करके महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
शनिवार को गुठनी थाना क्षेत्र के ग्राम बौडी निवासी रिशु यादव 15,पुत्र सतेंद्र यादव अपने बहन खुशबू और छोटी को बाइक पर बैठाकर घर से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरवा में जा रहे थे, अभी मेहीवा के पास पहुँचे थे कि ई रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे ई रिक्शा में बैठे बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम नौकटोला निवासी सुमन देवी पत्नी अभिषेक साहनी 23,व मईल थाना क्षेत्र के छित्तूपुर निवासी शिवशंकर यादव 21, पुत्र मुसाफिर यादव घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी बरहज पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार