
पटना,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा TRE-4 (Teacher Recruitment Examination) की घोषणा के बाद भी STET (State Teacher Eligibility Test) की परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने पर छात्रों ने आज पटना की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की शुरुआत पटना के भिखना पहाड़ी इलाके से हुई, जहाँ सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथों में तख्तियां लिए “पहले STET, फिर TRE” के नारे लगाते हुए मार्च पर निकले। यह विरोध मार्च पटना विश्वविद्यालय के समीप पहुंचा, जहां छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को दोहराया।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि बिना STET परीक्षा आयोजित किए TRE-4 का आयोजन पूरी तरह छलावा है। छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक पात्रता परीक्षा यानी STET नहीं ली जाती, तब तक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अधूरी और भ्रामक है। उनका तर्क है कि इससे योग्य अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का अवसर ही नहीं मिलेगा, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
TRE-4 से पहले अनिवार्य रूप से STET परीक्षा कराई जाए।
पात्रता तय किए बिना नियुक्ति प्रक्रिया न चलाई जाए।
शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों की भावनाओं से खिलवाड़ न करे
प्रदर्शन के दौरान छात्र शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे थे, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
More Stories
विपक्षी एकता की दिशा में राहुल गांधी की बड़ी पहल, 5 सुनहरी बाग पर डिनर डिप्लोमेसी
केजीएमयू की न्यू ओपीडी में लिफ्ट फंसी, अंदर फंसे लोग हुए परेशान
ट्रंप के टैरिफ फैसले पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले – “यह कूटनीति नहीं, विदूषक की धौंस है”