
पूर्व मंत्री के करीबी ब्लॉक प्रमुख पर हमले का आरोप, पुलिस दे रही दबिश
प्रतापगढ़ (राष्ट्र कि परम्परा डेस्क)। जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब कोतवाली के ठीक बगल स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में दिनदहाड़े फायरिंग हो गई। जमीन के बैनामा के लिए पहुंचे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी वारदात इलाके में सनसनी फैलाने वाली बन गई।
जानकारी के अनुसार, घायल दोनों भाई जमीन की खरीददारी के सिलसिले में रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने पहले एक भाई को अगवा करने की कोशिश की और विरोध होने पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
गोली लगने से एक भाई मौके पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा खून से लथपथ हालत में करीब 100 मीटर तक भागा और एक दुकान के बाहर गिरकर बेसुध हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी), एएसपी पूर्वी, सीओ पट्टी और चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस हमले का आरोप एक पूर्व मंत्री के करीबी ब्लॉक प्रमुख और उनके साथियों पर लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान