November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गेहूं के डंठल में लगी आग सूझबूझ व सक्रियता से भारी नुकसान से हुआ बचाव

गोरखपुर((राष्ट्र की परम्परा) चिलवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत कंजहवाताल में गेहूं के डंठल में आग लगने से किसानों के हाथ पाव फुल गए, मौके पर मजनू चौकी इंचार्ज सहित चौकी की फोर्स पहुंच कर डंठल में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रहा की ताल क्षेत्र में गेहूं की कटाई हो चुकी है केवल गेहूं का डंठल पड़ा हुआ है। किसी वजह से डंठल में आग लग गया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते अगर चौकी मजनू की पुलिस डंठल में लगे आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो 2 किलोमीटर आगे छूट फुट स्थान पर गेहूं की कुछ फसले खड़ी हैं उसमें आग लगता तो किसानों का भारी नुकसान हो जाता, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है।