Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedलातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं...

लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं

लातेहार /झारखंड(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लातेहार जिले में सोमवार सुबह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरियातू के छात्रावास में अचानक आग लग गई। इस हादसे में छात्रावास के एक कमरे में रखे बिस्तर और अध्ययन सामग्री जलकर खाक हो गई, हालांकि छात्रावास में रह रही करीब 25 छात्राएं सुरक्षित बच गईं।

बरियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। आग लगने के समय छात्राएं शारीरिक प्रशिक्षण के लिए मैदान में थीं। स्थानीय लोगों और छात्राओं की मदद से दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) प्रिंस कुमार ने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और भवन के सभी बिजली कनेक्शनों की गहन जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रावास में कुल 221 छात्राएं रहती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments