दुकान में लगी आग, जलकर राख हुए हजतो के सामान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बांसडीह–सहतवार मार्ग पर रविवार की देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक लगी भीषण आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी इस आग में 25 लाख रुपये से अधिक का माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेज थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक चार पहिया वाहन भी इसकी चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास खड़े कई ट्रैक्टर सुरक्षित बचाए जा सके। जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी गिरधारी गुप्ता की यूनियन बैंक के पास रौनियार ऑटोमोबाइल्स नाम से ऑटो पार्ट्स की दुकान है। रोज की तरह रविवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अचानक दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचना देकर मौके पर पहुंचा। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के अंदर से तेज लपटें निकल रही थीं और पूरी जगह धुएं से भर चुकी थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब ढाई घंटे की अथक मेहनत के बाद आग को काबू में किया। तब तक दुकान में रखे लिवगार्ड इनवर्टर, बैटरियां, गाड़ियों के मोबिल, विभिन्न वाहनों के स्पेयर पार्ट्स समेत भारी मात्रा में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था। दुकान के बगल में सर्विसिंग के लिए रखे कई ट्रैक्टर भी खड़े थे, जिन्हें फायर टीम ने सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई करते हुए सुरक्षित बचा लिया। हालांकि, दुकान मालिक की चार पहिया कार आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जल गई। दुकानदार गिरधारी गुप्ता ने बताया कि वह हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में लगभग 25 लाख रुपये का सामान एवं एक कार नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके।

rkpnews@somnath

Recent Posts

देवरिया में पहली बार तीन दिवसीय खगोल विज्ञान कार्यक्रम, विद्यार्थी जानेंगे अंतरिक्ष के रहस्य

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में पहली बार खगोल विज्ञान पर केंद्रित तीन दिवसीय विशेष…

1 hour ago

सांसारिक और आध्यात्मिक ज्ञान की कथा है देवी भागवत पुराण कथा – आचार्य अजय शुक्ल

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मां भगवती की महिमा अपरंपार है, उनके इच्छा से ही सृष्टि…

2 hours ago

कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत किसानों की ई-लॉटरी, चयनित लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग…

2 hours ago

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश 2047 कॉनक्लेव में भारतीय ज्ञान परंपरा को दी नई दिशा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकसित उत्तर प्रदेश@2047 शिक्षा एवं कौशल विकास महाचर्चा में दीनदयाल उपाध्याय…

2 hours ago

टूटी सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण हो रहे है घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…

2 hours ago

सबया ढाला में खड़े ट्रक से भीषण टक्कर: ससुराल से लौट रहे दंपती की मौत, गांव में मातम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…

2 hours ago