July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला उपभोक्ता फोरम भवन में आग लगी,फायर बिग्रेड ने पाया काबू

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला उपभोक्ता आयोग, संत कबीर नगर में शुक्रवार की सुबह आग लग गईl जिससे कार्यालय में उपलब्ध पत्रावली सहित लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया थाl आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी तो वहीं कुछ महिलाओं का कहना था कि शाम ढलते यहां नशा करने वालों से ले कर अनेक अनैतिक कार्य करने वाले लोगों का यहाँ आना-जाना लगा रहता हैl जिसमें नशेड़ी लोग बीड़ी-सिगरेट में मादक पदार्थ भरकर उसका सेवन करते हैं और जलती हुई सिगरेट और बीड़ी फेंक कर चले जाते हैंl