July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से लगी आग 5 घर जलकर राख

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।स्थानीय विकास खण्ड के झरिहरडीह गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में 5 झोपड़ी जलकर राख हो गयी। झोपड़ी में रखा बर्तन अनाज तथा अन्य गृहस्थ सामग्री जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि बीती रात करीब देर रात को ग्राम पंचायत चौधरीडीह का मजरा झरिहरडीह में महादेव के झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक आग ने पड़ोस के श्यामलाल, करिया, अफसर, रिज्जू के झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया अग्निकांड से हुए क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजा गया है जल्द ही अहेतुक सहायता राशि दिलाई जाएगी।