Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedऑटो पलटने से फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मौत, तीन यात्री घायल

ऑटो पलटने से फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मौत, तीन यात्री घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद शहर के विधियानी मोड़ के पास देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन द्वारा ऑटो में टक्कर मार देने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कुमार यादव (41 वर्ष), वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी खजुरी गांव निवासी थे। वे संत कबीर नगर के धनघटा क्षेत्र में स्थित एसीएफएल माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को वे किसी कार्यवश गोरखपुर गए हुए थे। कार्य समाप्त कर रात लगभग 9-10 बजे के आसपास खलीलाबाद पहुंचेl जहाँ से वे एक ऑटो में बैठकर धनघटा जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही ऑटो विधियानी मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में विनोद कुमार ऑटो के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ऑटो में सवार एक महिला सहित अन्य दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनोद को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं, परिजनों ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments