गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में बुधवार 14 अगस्त को “ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर चलचित्र प्रदर्शन किया गया।
14 अगस्त 1947 को हुए भारत विभाजन के स्मरण में बुधवार को रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के विभागीय संगोष्ठी कक्ष में 2:00 बजे एक चलचित्र का प्रदर्शन किया गया और देश विभाजन के दौरान हुए हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सिंह, प्रो. सतीश चन्द्र पाण्डेय, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, डॉ. प्रवीन कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आरती यादव, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अभिषेक सिंह, विभाग के शोध छात्र-छात्राएं एवं परास्नातक तथा स्नातक सभी छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर