नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सीटिवेनी लिगामामादा राबुका अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। उनकी इस अहम यात्रा का उद्देश्य भारत और फिजी के बीच आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री राबुका और उनकी पत्नी का औपचारिक स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राबुका की यात्रा भारत-फिजी साझेदारी को नए आयाम देगी और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और मजबूत होगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री राबुका 24 से 27 अगस्त तक भारत में रहेंगे। इस दौरान उनके कई उच्चस्तरीय द्विपक्षीय कार्यक्रम और बैठकें निर्धारित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, तकनीक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में भारत और फिजी के बीच सहयोग की नई राहें खुलेंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशांत महासागर क्षेत्र में रणनीतिक महत्व रखने वाले फिजी के साथ भारत के रिश्ते न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि वैश्विक मंचों पर सहयोग को बढ़ावा देने में भी अहम साबित होंगे।

प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मित्रतापूर्ण संबंधों को और गहराई प्रदान करेगी।