December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अलग-अलग दो पक्षो में मारपीट पाँच घायल


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) पकड़ी थाना क्षेत्र के दो गांवो के दो पक्षो में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का इलाज कराया।
जानकारी के मुताबिक जोगेसरा गाँव निवासी बहादुर चौहान एवं रामप्रीत चौहान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में रामप्रीत चौहान 55 वर्ष तथा राधिका चौहान23 वर्ष घायल हो गए।
वही शुक्रवार को नेहरूनगर (सहुलाई) निवासी अजित तिवारी एवं रामप्रकाश तिवारी के बीच विवाद के बाद मारपीट में अजित तिवारी 35 वर्ष , संध्या तिवारी 20 वर्ष तथा पुष्पा तिवारी30 वर्ष पत्नी रामप्रकाश तिवारी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाते हुए अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।