Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों के बीच मारपीट फसल काटने को...

उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों के बीच मारपीट फसल काटने को लेकर

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

यूपी-बिहार सीमा पर गंगा नदी के इस पार हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल मौजा में गायघाट के किसानों और बिहार के लोगों के बीच खेत की फसल कटाई को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट के मामले में किसानों को न्याय न मिलता देख पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को 70-80 किसान हल्दी थाने में पहुंच गए। किसानों ने अपना पक्ष रखा, तब थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज किया।हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के किसान मंगलवार की सुबह अपने खेत में मंसूर व सरसों की फसल काटने गए थे। इसी बीच बिहार के कुछ लोग लाठी-डंडे व हथियारों से लैस होकर पहुंचे और यूपी के किसानों पर टूट पड़े। इसमें हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी पूर्व प्रधान दीनदयाल सिंह, शिव चरण यादव, कन्हैया सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह व संतोष सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले जाकर इलाज कराया, जहां से चिकित्सकों ने चार घायलों को एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल भेज दिया घायलों ने पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने मामला बिहार क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया वहीं किसानों का कहना है कि झगड़ा यूपी में हुआ है जहां हम लोगों का खेत है बुधवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में 70-80 किसानों ने थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह के सामने अपना पक्ष रखा थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना में जो तथ्य सामने आयेगा उसके तहत कार्यवाही की जायेगी एक्स-रे गुरुवार को कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments