Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedजमीनी विवाद में जमकर मारपीटएक पक्ष के तीन घायल

जमीनी विवाद में जमकर मारपीटएक पक्ष के तीन घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की देर रात बरहज थाना क्षेत्र परसिया देवार में दो पक्षों में जमीनी रंजिश में कहा सुनी गाली गलौज होते होते मारपीट में बदल गई।
मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पर इलाज हुआ।
रविवार की सुबह बरहज थाना क्षेत्र के निवासी जितेंद्र चौहान 45 ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है की शनिवार की देर रात नकिहवा टोला के रहने वाले सुग्रीव और रामचंद्र अपने सरसों का खेत काटने के लिए मेरे घर आए हुए थे, अभी वे लोग मेरे घर पर बात कर ही रहे थे और इसी बात को लेकर मेरे पड़ोसियों द्वारा गाली गुप्ता दिया जाने लगा,जिसका विरोध करने पर वे लोग उग्र हो गए और लाठी, डंडा, ईट, पत्थर चलने लगे जिससे मेरी माता धर्मावती देवी 68, पत्नी स्वर्गीय जंगली चौहान व महेश्वरी देवी 45 पत्नी रामटेहू एवं जितेंद्र चौहान 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जंगली प्रसाद घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां पर सभी का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया। जितेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments