
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरिया घूस स्थित मां हिरमती भवानी मंदिर परिसर से रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय 22वी सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा में हजारों कन्याएं एवं महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा में मां हिरमति भवानी की जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही क्षेत्र के कन्याएं,महिलाए समेत श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।जहां से कलश यात्रा देवरिया घूस,बोलबम चौराहा, बंजरिया बाजार ,गुलरिया चौराहा,तरकुलवा होते हुए बसंतपुर धूसी स्थित छोटी गंडक नदी के किनारे गंगाधर बाबा स्थान पर कलश में जल भरकर वापस कंचनपुर,पथरदेवा बाजार, महुआरी होते हुए यज्ञ मंडप पहुंचा। जहां पर यज्ञ के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित कर सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया।श्रद्धालु कलश यात्रा में मंगलगीत और मां हिरमती भवानी का जयकारे लगा रहे थे।जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।भव्य शोभायात्रा में घोड़ा,हाथी,बैंड बाजा के साथ झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।इस नव दिवसीय महायज्ञ में अयोध्या धाम से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य यजमान भोला सिंह,अध्यक्ष गुलाब सिंह,राजेंद्र सिंह,अजय प्रताप सिंह,धर्मेंद्र शर्मा,मोनू सिंह,हरेंद्र सिंह,अजीत सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा,रामजी यादव, अजीत सिंह,दिनेश सिंह,केशव सिंह, सुनील सिंह ,अंगद तिवारी,सदाबृक्ष यादव,विजय यादव ,अनिल यादव,राजू राय,देवेंद्र लाल श्रीवास्तव,उमेश यादव,राजू मिश्रा, आदि सम्मिलित रहे।
More Stories
गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई गहरी नाराजगी
पीओके पर तुरंत हमला करना चाहिए – प्रदीप शर्मा
जिलाधिकारी ने की सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा