बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहाकलां में शनिवार की रात जादू टोना के चक्कर में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में घायल राजमुनी देवी (65) पत्नी अक्षयलाल शाह की मौत हो गई। वहीं, संतोष शाह (30), सोनू शाह (27), बेबी शाह (25) तथा दूसरे पक्ष के रूपेश शाह (25) घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हरिहाकलां गांव निवासी गौरीशंकर शाह की नातिन रूपा की 15 जून को कोलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में मौत हो गई थी, जिसका श्राद्घ 30 जून को हरिहाकलां में संपन्न हुआ। गौरीशंकर के परिवार वालों को संदेह था कि राजमुनी देवी पत्नी अक्षयलाल के पूजा पाठ व जादू टोना के चलते रूपा की मौत हुई है। इस बात को लेकर गौरी शंकर शाह के पक्ष लोग कुपित थे। शनिवार की रात इसी बात को लेकर गौरीशंकर शाह के परिवार के लोग लामबंद होकर अक्षय लाल शाह के घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। इससे राजमुनी देवी सहित परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते समय रास्ते में राजमुनी देवी की मौत हो गई।वहीं, गंभीर रूप से घायल सोनू शाह तथा दूसरे पक्ष के रूपेश शाह को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद आरोपित पक्ष के लोग फरार है। वहीं, पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
More Stories
गणतंत्र दिवस परेड में जिले की दो महिला प्रधान होंगी विशेष अतिथि
विश्व हिंदू महासंघ की समीक्षा बैठक 17 जनवरी को कन्नौज में आयोजित
बाइक चोरी: युवक ने पुलिस को दी तहरीर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल