December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर की सड़क दुर्घटना में मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड आफीसर की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डम्पर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

बताते है कि पंजाबी कालोनी नैनी प्रयागराज के निवासी 49 वर्षीय दिलीप कुमार सचदेवा मुंगराबादशाहपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक मे बतौर फील्ड आफीसर के पद पर तैनात थे। वह प्रतिदिन बाइक से आते और शाम को बैंक बंद होने के बाद घर चले जाते थे।मंगलवार की शाम को भी वह बैंक बंद होने के बाद अपनी बाइक से अपने घर नैनी जा रहे थे। जैसे ही वह मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर कोदहूं गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्पर कुचलते हुए भाग गई। गम्भीर रूप से घायल हालत मे लोगो की सहायता से उन्हे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर में लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सहयोगी बैंक कर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गये वहां से भी डाक्टरों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है और डम्पर की तलाश कर रही है। मौत की जानकारी परिजनो को होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही साथी कर्मचारी गण सदमे में हैं। उन्हें एक बेटा है।