November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बनकटवा रेंज में हरे पेड़ो की कटान जोरो पर

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) । सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बनकटवा तथा बरहरवा रेंज क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान जोरों पर हो रहा है जिससे क्षेत्र में हरे पेड़ों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है, क्षेत्रवासी स्वामीनाथ वर्मा, सुभाष चंद्र, मनीराम, लालता प्रसाद तथा राजाराम आदि लोगों का कहना है कि वन विभाग द्वारा कुछ पेड़ों का परमिट दे दिया जाता है ठेकेदार उसी के आधार पर तमाम हरे पेड़ों को काटते रहते हैं शिकायत करने पर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध कटान को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया जाता है तथा कागज पूर्ति कर लिया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में हरे शीशम, सागौन, खैर के अलावा गूलर और नीम के पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है ।

मेरे पत्रकार ने बात की तो इस संबंध में डीएफओ सेम्मारन एम ने बताया कि अवैध कटान करने वालों के विरुद्ध जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।