July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राहुल मल्ल को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड मिलने पर सम्मान समारोह

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सतराव में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देवरिया द्वारा युवक मंगल दल पलिया के अध्यक्ष राहुल मल्ल को जनपद स्तर पर, विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत सम्मानित किया गया था, ततपश्चात इसके उपलक्ष्य में रविवार को सतराव में स्थित श्रीअनंत महाप्रभु शिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक शिवम पाण्डेय और विशिष्ठ अतिथि सूर्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा, राहुल मल्ल को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अनुपम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश मिश्रा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुपम मिश्रा ने कहा कि रविवार को यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है।युवा में देश की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती हैं, किसी भी देश का भविष्य उसके अपने युवाओं पर निर्भर होता है। युवा शक्ति राष्ट्र का प्राण तत्व है। इसी क्रम में अनंत विक्रम सिंह, शिवम मिश्रा(सह खंड कार्यवाह), अभिषेक मिश्रा, अंशु सिंह,सोनू पाल,शिवानी सिंह, देवव्रत पांडे, ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं से तय होती है देश की दशा और दिशा, साथ ही राहुल मल्ल की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी गई। संचालन राज्यपाल पुरस्कार विजेता अमित मिश्रा पहाड़ी ने किया। कार्यक्रम आयोजन के लिए राहुल मल्ल ने आयोजक शिवम पाण्डेय सहित उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान सोनू पाल,सुभम, भोलू विश्वकर्मा, शिवानी सिंह, चांदनी,पायल, संध्या,राजन, इजहारुल,ऋतिक गोंड, संजना, उत्कर्ष कुशवाहा,पियूष,शिवांगी, महिमा विश्वकर्मा,काजल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।