July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या

रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में चली गोलियां, इलाके में फैली दहशत

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक मोहल्ले में एक व्यवसायी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिक्रम झा के रूप में हुई है, जो इलाके में मिनी मार्ट का संचालन करते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त बिक्रम झा अपने प्रतिष्ठान पर थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बावजूद पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

परिजनों का आरोप है कि पहले से ही धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर एसएसपी ने भी संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।