
श्यामदेउरवा पुलिस ने दोनो को किया चालान ।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नगर पंचायत परतावल कप्तानगंज मार्ग पर एक दुकानदार को मान्यता प्राप्त पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी तथा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करना भारी पड़ गया और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा तथा बाप बेटे को हवालात में रात बितानी पड़ी ।सोमवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने दोनों का चालान कर महराजगंज भेज दिया। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र सोनिया दक्षिण के निवासी योगेंद्र विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष एवं सचिन विश्वकर्मा पुत्र योगेंद्र विश्वकर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष नगर पंचायत परतावल निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय का फोटो तथा आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर रविवार को शाम लगभग 5 बजे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इसकी जानकारी सम्बंधित पत्रकार को तब हुई जब उनको कई लोगों ने फोन करके इसकी जानकारी दी। इस पर पत्रकार ने तत्काल श्यामदेउरवा पुलिस एवं परतावल चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी को बताया तथा लिखित शिकायत किया जिस पर चौकी इंचार्ज परतावल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बाप बेटे को चौकी पर बुलाया और पूछताछ के बाद दोनों को कानूनी कार्यवाही करते हुए श्यामदेउरवा थाने भेज दिया और दोनो को सोमवार को चालान करते हुए महराजगंज कोर्ट भेज दिया। बताया जाता है कि योगेंद्र विश्वकर्मा पर लगभग चार से पांच मुकदमे पहले ही दर्ज है तथा गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही जारी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फ़ोटो वायरल करने की शिकायत पत्रकार द्वारा मिलने पर दोनो पिता पुत्र को सोमवार को चालान कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया