सांकेतिक फोटो

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के इमलीचट्टी इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, एक नशेड़ी युवक ने चाय दुकान पर महिलाओं से बदसलूकी शुरू कर दी। इस पर दुकान संचालक नंद किशोर सिंह और उनके पुत्र सुजीत कुमार ने विरोध किया। विरोध से बौखलाए युवक ने अचानक चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने ले गई। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया। फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है। वह अपना स्थायी पता हाजीपुर और वर्तमान निवास स्थान सिकंदरपुर बता रहा है।

घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।