गांव में मातम, एक साथ उठी पिता-पुत्री की जनाजा

सीवान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। लगातार दो दिनों की मूसलधार बारिश के बाद सोमवार सुबह जहीरुद्दीन (35) अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे थे। अचानक उनके पुराने मकान की दीवार भरभराकर गिर गई और मलबे के नीचे दबकर एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जहीरुद्दीन और उनकी सात वर्षीय बेटी सन्ना को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से तीनों को तुरंत मलबे से निकालकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान जहीरुद्दीन और उनकी बेटी सन्ना ने दम तोड़ दिया, जबकि जहीरुद्दीन के भाई शहाबुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र सेराज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। उसका इलाज जारी है।
बारिश बनी काल
परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में तेज बारिश हो रही थी। बारिश थमने के बाद सुबह परिवार के लोग घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। पुरानी दीवार बारिश से कमजोर हो चुकी थी, जो अचानक ढह गई और तीनों को अपने मलबे में दबा लिया।
गांव में पसरा सन्नाटा
एक ही परिवार में दो मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। सोमवार को गांव में किसी के चूल्हे नहीं जले। सुबह के समय पिता और पुत्री की जनाजा एक साथ उठी तो माहौल बेहद गमगीन हो गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं और हर कोई इस दर्दनाक मंजर को देखकर भावुक हो उठा।
सूचना पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से बारिश के कारण दीवार गिरने की घटना है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
गांव के लोग बताते हैं कि जहीरुद्दीन मेहनतकश और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घायल सेराज के स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही हैं।
More Stories
हर घर तिरंगा अभियान के तहत डीडीयू के विधि विभाग में कार्यक्रम
सरयू नदी का जल स्तर मे तेजी डौला तटबंध पर दबाव बढ़ा
चेयरमैन ने किया नवनिर्मित बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पणनगर विकास में नई पहल