Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्यान विभाग से नगद मूल्य पर किसानों को मिलेगा आधारित आलू बीज

उद्यान विभाग से नगद मूल्य पर किसानों को मिलेगा आधारित आलू बीज

जौनपुर । (राष्ट्र की परम्परा) जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग जौनपुर द्वारा 300 कुंतल आधारित आलू बीज का मांग किया गया है जिसे नगद मूल्य पर वरीयता प्रथम आवक प्रथम पावक की क्रम में आलू बीज देय होगा।
इच्छुक कृषक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। आलू बीज श्रेणी के आधार पर विक्रय मूल्य निर्धारित की गयी है जिसमें आधारित प्रथम रुपया 3475 प्रति कुंतल की दर, आधारित द्वितीय आलू बीज रुपया 2535 प्रति कुंतल की दर, ओवरसाइज आधारित प्रथम रु0 2575 एवं ओवरसाइज आधारित प्रथम बीज 2515 रुपए प्रति कुंतल की दर से दी जाएंगी। सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दर एक समान हैं। उन्होंने अवगत कराया कि किसी भी प्रकार की जिज्ञासा दूरभाष संख्या 8795019712 से प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments