December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिक उत्पादकता देने वाले किसान पुरस्कार से लाभान्वित न हुये हो करें आवेदन

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उप कृषि निदेशक डाॅ0 प्रभाकर सिंह ने समस्त सम्मानित किसान भाइयों को सूचित करते हुये कहा कि स्व0 चैधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कर कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों के कृषकों का कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादकता प्राप्त करने पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाता है,जो सम्पन्न हो गया ।
उन्होंने आगे बताया कि कुछ कृषक बन्धु जो पूर्व में पुरस्कार से लाभान्वित न हो पाए हो वे अपना आवेदन अपने विकास खण्ड कार्यालय में पदस्थापित सहायक विकास अधिकारी कृषि या अपने तहसील के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर निर्धारित आवेदन पत्र मु0 10.00 (दस रुपये मात्र) के साथ 31 जनवरी, 2023 तक जमा कर सकते है। ताकि जनपद/विकास खण्ड स्तर पर अत्यधिक उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहाँ कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए माह जनवरी, 2023 का किसान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 जनवरी, 2023 को दोपहर 12ः00 बजे विकास भवन सभागार जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। समस्त सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं एवं विगत माह की अनुपालन आख्या सहित किसान दिवस में प्रतिभाग करेंगें।