छुट्टा जानवरो से किसान परेशान ,गौशाला बना हवा हवाई - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छुट्टा जानवरो से किसान परेशान ,गौशाला बना हवा हवाई

बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा) छुट्टा जानवर से किसान परेशान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जयनगरा कौवापुर परसपुर रूद्रपुर रामगढ़ मैटहवा परसिया कला हरिहर नगर जैसे अन्य गांव में किसान छोटा जानवरों से परेशान हैं किसान बंटू सिंह अब्दुल्ला अशोक कुमार सिंह अमित वर्मा पवन सुखदेव अब्दुल अजीज आदि ने छुट्टा जानवरों को पकड़ा कर गौ स्थल आश्रम भिजवाने के लिए खंड विकास अधिकारी से मांग की है खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया है कि जल्द ही छुटटा जानवरों को पकड़ा कर गौ स्थल भिजवाया जाएगा