Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसान यूनियन ने सौपा ज्ञापन

गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसान यूनियन ने सौपा ज्ञापन

उतरौला बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गन्ना मूल्य के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान क्रांति यूनियन उतरौला ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला को सौंपा है। ज्ञापन में गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर मिल न चलने देने की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष खलील शाह के नेतृत्व दर्जनों किसानों ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला को सौंपा। ज्ञापन में बजाज चीनी मिल इटई मैदा द्वारा अब तक गन्ना किसानों के भुगतान ना किए जाने पर रोष व्यक्त किया और कहा कि जब तक गन्ना किसानों का पैसे का भुगतान मिल द्वारा नहीं कर दिया जाता तब तक न किसान गन्ने की सप्लाई करेगा और ना ही मिल चलने दिया जाएगा। ज्ञापन में बाढ़ ग्रस्त ग्राम रामपुर बगनहा,विश्रामपुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित न किए जाने से बाढ़ राहत सामग्री सहित अन्य सुविधा नही मिल सका है।ज्ञापन में भुगतान ना होने तक गन्ना की सप्लाई किसानों से मिल को न किए जाने की अपील की गई। इस अवसर पर बच्छराज वर्मा राधेश्याम पाण्डेय अशोक कुमार दुबे दुखीराम वर्मा सतराम यादव राम बहादुर राघव राम जगदंबा प्रसाद श्री कुमार वह रामकरण वर्मा सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments