Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनीलगायों के आतंक से परेशान किसान

नीलगायों के आतंक से परेशान किसान

रातभर जग कर खेतो की रखवाली कर रहे है किसान

झंगहा/ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के किसान इन दिनों छुट्टा पशुओं से ज्यादा नीलगायों के आतंक से परेशान हैं। किसान अपनी गाढ़ी पूंजी खेतों में लगाकर, रात भर जाग कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं।पलक झपकते ही नीलगायों का झुण्ड फसलों को चट कर दे रहा है। क्षेत्र के झंगहा, बरही, कोना, सोनबरसा, करही, बरगदवां, सेमरौना, राजी जगदीशपुर, राजधानी, जंगल गौरी नंबर एक, अमहिया गांव के किसान रामनवल यादव, मणिंद्र यादव, सूर्य नारायण जायसवाल, बृजराज प्रसाद, हरि जायसवाल सहित तमाम लोगों ने बताया कि नीलगायों का झुण्ड फसल को जब चट करता है, तो पौधे उखड़ जाते हैं और खेतों में दौड़ने से भी नुकसान हो रहा है। लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में खेती करना बहुत खर्चीला हो गया है, इसके बाद भी किसान तनमन से खेती करने में लगे हुए हैं। उनकी गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है। अपने खेतों की फसल को बचाने के लिए खेतों को कटीले तार से घेराबंदी कर, खेतों की रखवाली तथा खेतों में पुतला खड़ा कर, पटाखे फोड़ कर नीलगायों को भगा रहे हैं, किन्तु इतने जुगाड़ के बाद भी किसानों की फसल नहीं बच रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments