देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) जिला सहकारी बैंक एवं उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा किसान हित में एकमुश्त समाधान जमा योजना (ओ.टी. एस.) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत 30 सितंबर तक बकाया ऋण की अदायगी पर ब्याज में भारी छूट दी जा रही है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, अजय कुमार ने बताया कि सहकारी समितियाँ किसानों को ऋण वितरण करती है। समय से ऋण जमा न होने के स्थिति में धनराशि बकाये की श्रेणी में चली जाती है। पैक्स के बकायेदार सदस्यों एवं बैंक के बकायेदार अपने समिति / शाखा से सम्पर्क करके अपने ऋणों की अदायगी 30 सितंबर तक कर एकमुश्त समझौता योजना के अन्तर्गत ब्याज में छूट प्राप्त कर भारी ब्याज के नुकसान से बच सकते है ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव