Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफसलों की क्षति पूर्ति के लिए दौड़ लगा रहे किसान

फसलों की क्षति पूर्ति के लिए दौड़ लगा रहे किसान

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) विकासखंड पयागपुर के अंतर्गत किसानों के खेतों से हो कर निकाली गई 220केबी लेलो लाइन जिसमें किसानों के खेतों के फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति तथा पेड़ के नुकसान का क्षति पूर्ति विभाग की तरफ से न दिए जाने से कृषकों में रोष व्याप्त है। ग्राम सोहरियावा निवासी राम राखन गिरीधर्मेंद्र तिवारी मुन्नालाल हरिशंकर पुत्ती लाल संजय वर्मा राजेंद्र वर्मा संतोष तिवारी आदि तमाम किसानों ने बताया कि 220केबीले लो विद्युत लाइन बहराइच टू बलरामपुर के लिए निकाली गई है। जिसमें,खेतों में टावर लगाने के दौरान फसलों का तथा पेड़ों का नुकसान हुआ है। जिसके क्षतिपूर्ति के लिए किसानों से फार्म जमा कराया गया था। परंतु 1 वर्ष बीत रहे अभी तक किसानों के फसल व पेड नुकसान की क्षतिपूर्ति विभाग नहीं दे रहा है। क्षतिपूर्ति पाने के लिए किसान चक्कर लमगा रहे हैं। इस संदर्भ में जब अवर अभियंता घनश्याम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जिन किसानों के फसलों केक्षतिपूर्ति फार्म जमा था उन्हें पैसा भुगतान किया जा चुका है। जिन्हें अभी तक नहीं मिला ई आर,पी सिस्टम चालू होते हीशीघ्र पैसा मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments