Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedलखनऊ में किसानों का शक्ति भवन पर प्रदर्शन, 15 घंटे बिजली आपूर्ति...

लखनऊ में किसानों का शक्ति भवन पर प्रदर्शन, 15 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग पर अड़े

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के किसानों ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान ट्रैक्टर लेकर शक्ति भवन पहुंचे और प्रदेशभर में प्रतिदिन 15 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग पर अड़े रहे।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शक्ति भवन के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की मांग रखी। अचानक हुए इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इस बीच हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराया।

किसानों का कहना है कि मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बेहद बाधित है, जिससे खेती और रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उनका साफ कहना है कि जब तक सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

👉 किसानों की यह मांग फिलहाल सरकार और बिजली विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments