August 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से उत्तराखंड के किसानों को मिला 184.25 करोड़ रुपये

देहरादून (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने के साथ ही राज्य के किसानों को अब तक 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इस योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डिजिटल माध्यम से अंतरित की।

कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से जुड़े मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड के आठ लाख से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत से अब तक राज्य के किसानों को कुल 3,300 करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। किसानों की आय दोगुनी करने, कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है।

धामी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती देती है, बल्कि यह उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।