Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़अंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों मजदूरों का धरना जारी

अंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों मजदूरों का धरना जारी

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अडीका गाँव के ग्रामीणों ने कहा की शासन पिछले साल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के कभी ड्रोन से तो कभी। राजस्वकर्मियों को भेजकर, हमारी जमीनों का सर्वे कराया जो गैर संवैधानिक है। जब हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले तब एसडीएम फूलपुर और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा की ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है, ग्रामीणों की मांग पर इस फर्जी सर्वे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। कुछ ही दिन अभी बीता था की, स्थानीय समाचारपत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी मिली की उनकी जमीन और मकान सब किसी औद्यागिक गलियारे के नाम पर ली जाएगी।
22 मार्च 2023 को लेखपाल के आने के बाद स्थानीय लोग और भयभीत हो गए जब लेखपाल ने यह कहा की इस बार की फसल काट लीजिए क्योंकि सरकार आपकी जमीन अब ले लेगी, ऐसे में लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे और धरने पर बैठ गए,आज ग्रामीणों द्वारा धरने का तीसरा दिन रहा, धरने का संचालन सुधाकर और अध्यक्षता कौशल्या देवी ने किया।
धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, कामरेड सुरेश गुप्ता, कामरेड मुखराम, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, तारा देवी, विशाल आदि शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments