
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) खेतो में किसानों की फसल तैयार हो चुकी है ।हर साल की तरह इस साल भी आग कई गांव में किसानों के तैयार फसल को अपने आगोश में ले रही है। किसान असहाय हो कर देखने को विवस है ।सरकार द्वारा की गई आग पर काबू पाने की व्यवस्था नकाफी है । सलेमपुर में एक अग्नि समन यंत्र है सलेमपुर का क्षेत्र बड़ा है ।एक अग्नि समन वाहन सलेमपुर के लिए कम है एक साथ अगर दो जगह आग लग जाय या बड़े क्षेत्रफल में आग लग जाय तो एक अग्नि समन वाहन नकाफी साबित होता है। सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली लाला में 11000 वोल्ट के तार से विधुत शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई ।कई किसानों के मेहनत को आग की लपटो ने स्वाहा कर दिया ।इस आग में लगभग बीस बीघा गेहूं का खेत जल कर राख में तब्दील हो गया मौके आग लगने के पश्चात ही ग्रामीणों ने अग्नि समन विभाग के नंबर पर संपर्क किया लेकिन ग्रामीणों के अनुसार नंबर नहीं लगा फिर ग्रामीणों ने सलेमपुर कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना दी जिसपर अग्नि समन यंत्र के साथ सलेमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची आग को चल रही पछुवा हवा से बुझाने में काफी परेशानी आ रही थी कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।इस आग में किसान अभिनंदन यादव, इकबाल, महादेव यादव आदि की फसले जल कर राख हो गई है ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!