देवरिया में खजड़ी वाले बाबा की जयंती पर किसान मेला, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मुख्य अतिथि
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )।उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में महान स्वतंत्रता सेनानी भागवत भगत ‘खजड़ी वाले बाबा’ की जन्म जयंती के अवसर पर भव्य किसान मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन बंगरा बाजार क्षेत्र में कृषि विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसे पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा के विशेष प्रयासों से सफल रूप दिया गया।
किसान मेले के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। उन्होंने अपने संबोधन में खजड़ी वाले बाबा के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा ने गांव-गांव जाकर किसानों और आमजन को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा। उन्होंने खजड़ी बजाकर और ‘गेंहुआ के रोटिया’ जैसे गीतों के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य किया, जो आज भी प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश तिवारी, पूर्व प्रत्याशी जयनाथ कुशवाहा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
किसान मेले में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं, आधुनिक खेती तकनीक, उन्नत बीज, जैविक खेती और सरकारी अनुदान योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए। अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।
ये भी पढ़ें – जंगलों से पहाड़ों तक: मानव और पर्यावरण का बढ़ता टकराव
वक्ताओं ने कहा कि खजड़ी वाले बाबा का जीवन किसानों के अधिकार, स्वदेशी विचार और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। उनकी स्मृति में आयोजित यह किसान मेला न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल भी है।
