April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसान दिवस डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
किसान दिवस में उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा जायद में आपूर्ति बीजों के संबंध में अवगत कराया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष गेहूं खरीद मूल्य में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 150 रुपये अधिक है।
किसानों ने गेहूं की फसल में आगजनी की रोकथाम हेतु मांग की जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड उपलब्ध है। किसान 112 एवं 101 टोल फ्री नंबर पर सूचना कर सकते हैं। इसके लिए विस्तृत तैयारी की जाएगी और किसान स्वयं भी अपनी ओर से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पहल करें। किसानों ने जनपद में धान एवं गेहूं के अतिरिक्त अन्य फसलों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आच्छादित किए जाने की मांग की और समय से ढैंचा बीज, हरी खाद हेतु उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। कई प्रभावित गांवों में बंदर एवं आवारा पशुओं से नुकसान हेतु बचाव की मांग की गई।
इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, नहर नलकूप, विद्युत, सहकारिता, कृषि विज्ञान केंद्र, दूध विकास, भूमि संरक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।