November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएपी के लिए किसानों में झड़प मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में डीएपी खाद के लिए किसानों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रबी फसल की बुआई भी पिछड़ रही है। किसान को खाद मिलने की सूचना पर वहां पहूंच रहे हैं।
ऐसी ही सूचना पर शनिवार को जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत खांजो गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पहुचें। जहां पर खाद का वितरण सचिव द्वारा किया जा रहा था। उसी समय आधार कार्ड को जमा करने को लेकर दो किसानों में कहा-सुनी हो गई और दोनों आपस में भीड़ गये।
मिली जानकारी के अनुसार बेलमा गांव निवासी रत्नेश राय पुत्र ओमप्रकाश राय का आरोप है कि खांजो निवासी अनिल यादव हमारे आधार कार्ड को ऊपर से नीचे करने लगे। जब हमने विरोध किया। तो खांजो गांव के सुनील यादव पुत्र रामकवल यादव तथा शैलेन्द्र यादव पुत्र रामफेर यादव गोल बंद होकर हमें गाली देने लगे तथा हमें मार-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए।
बाद में इस रत्नेश राय ने धनघटा पुलिस को इन लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया। जिस पर धनघटा पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।