Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedचार गुना मुवावजे के लिए किसानो ने भरी हुंकार

चार गुना मुवावजे के लिए किसानो ने भरी हुंकार

वर्तमान बाजार रेट भुगतान नहीं तो जमीन नही -अजीत त्रिपाठी

किसानों की हक़ की लड़ाई सड़क से सदन तक होगी – विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) एनएच 227 ए रामजानकी मार्ग के विस्तारण से प्रभावित किसानों की एक बैठक शनिवार 16/3/2024 को 11 बजे बरहज बाईपास पर सम्पन हुई।। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की बिना बाजार मूल्य के चार गुना भुगतान किया जाय, हम किसान अपनी जमीन हाइवे को नही देंगे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए कास्तकार तैयार है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनहीन एवं किसान विरोधी है, उनका ध्यान किसान के हितों पर न होकर कॉरपोरेट जगत के तरफ है। सरकार किसानों के हित में बाजार मूल्य के चार गुना भुगतान मुआवजे के रूप में प्रभावित कस्तकारो को करे। त्रिपाठी ने कहा कि हम सरकार के विकास कार्यों के विरोधी नही है किन्तु किसानों के हितों के अनदेखी नहीं होने देंगे, इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसान को मुवावजा के भुगतान हेतु सर्किल रेट के 2/3 कटौती किया जाना गैर वाजिब है।इस क्रम में विजय रावत ने कहा कि सरकार अगर किसानों को नियम संगत तरीके से मुआवजा का भुगतान नहीं करती है तो प्रभावित किसान सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।बैठक की अध्यक्षता राजाराम यादव ने किया। इस दौरान मुख्य रूप विकास यादव, अमीन खां हाफी, अजीत कुमार, अभिमन्यु, सुरेन्द्र, विरजानन्द, रामआशीष, महन्त, नवीन गुप्ता, अरविद, अशोक, विजय बहादुर, शेर लाला, अजय बाके, इंदरजीत, आंनद आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments