Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकर्ज बकाया को लेकर किसानों का उत्पीड़न, बैंक कर्मियों की सख्ती से...

कर्ज बकाया को लेकर किसानों का उत्पीड़न, बैंक कर्मियों की सख्ती से बढ़ी परेशानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में किसानों को कर्ज बकाया के नाम पर बैंक कर्मियों द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल और बजाज चीनी मिल लंबे समय से किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं। इसके चलते किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अपने भुगतान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दूसरी ओर, बैंक अधिकारी कर्ज की वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे किसानों पर ब्याज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।भारतीय किसान यूनियन ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ किसानों को राहत देने की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर बैंक और बिजली विभाग किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। विद्युत विभाग भी बकाया वसूली में ब्याज पर ब्याज जोड़कर किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है। जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द से जल्द उनका गन्ना भुगतान नहीं मिला और उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी, तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी बहराइच से इस मामले में हस्तक्षेप करने और किसानों को राहत देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments