मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। टेंपो में सवार विवाहिता से उचक्का गिरी करने वाली महिलाओं ने गले से सोने की सिकड़ी उड़ा दी। जिससे विवाहिता को लगभग दो लाख रुपए की चपत लगी है। बताया जाता है कि चांदमारी इमलिया मोहल्ला निवासी हृदय नारायण शर्मा की पुत्री प्रीती शर्मा आजमगढ़ मोड़ स्थित पुस्तक महल से अपने बच्चों के लिए व्हाइट बोर्ड खरीदने गई थी। वहां से व्हाइट बोर्ड खरीद करके एक टेंपो से फातिमा चौराहा जा रही थी। इसी बीच टेंपो में आधे दर्जन महिलाएं सवार हो गई, और भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए प्रीति शर्मा के गले से सोने की जंजीर उड़ा ली। टेंपो में प्रीति की पुत्री भी सवार थी। प्रीति शर्मा जब अपने घर पहुंची तो उसे इस उचक्का गिरी का पता चला, तो उसने अपने पिता हृदय नारायण शर्मा को लेकर के पुस्तक महल पहुंची। जहां सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि व्हाइट बोर्ड खरीदने के दौरान उसके गले में सीकड़ी मौजूद थी। तब उसे अंदाजा लगा कि टेंपो में सवार उचक्का गिरी करने वाली महिलाओं ने भीड़ का लाभ उठाते हुए उसके गले से सोने की जंजीर उड़ा ली है। पीड़िता प्रीति शर्मा ने सारहू पुलिस चौकी को तहरीर देकर के इस मामले की पर्दाफाश किया जाने की प्रार्थना की है । सराहू पुलिस चौकी प्रभारी ने तहरीर मिलने के बाद कतिपय स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देख करके जांच पड़ताल की।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली