
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)मिहींपुरवा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय गौ आधारित प्राकृतिक खेती कार्यशाला में 24 सितंबर को प्राकृतिक खेती के प्रेरक किसान के रूप में प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह परवानी गौढ़ी मिहींपुरवा जनपद बहराइच प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया मालूम हो कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय गौ आधारित प्राकृतिक खेती कार्यशाला का आयोजन 24 सितंबर 2022 को किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत एवं अध्यक्षता प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आचार्य देवव्रत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील किसान एवं प्राकृतिक खेती अपनाएंगे तो यहां के किसान एवं कृषि समृद्धि होगी प्राकृतिक किसी कार्यशाला में किसानों की समृद्धि एवं जन स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक किसी भी उपयोगिता को स्पष्ट करेगा । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी धरती माता की पूर्णता को बढ़ाने को लेकर वह आधारित प्राकृतिक खेती के प्रति जन-जन को जागरूक करने हेतु संकल्पित हो, हम लोग प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं उन्होंने गौआधारित प्राकृतिक खेती को यूनियन बजट का हिस्सा बनाया है ।इस दौरान प्रदेश से 10 किसानों को सम्मानित करने का प्रोग्राम में जिसमें मिहींपुरवा के शिव शंकर सिंह को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की गरिमामय उपस्थिति में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश विवेक कुमार सिंह, अपर कृषि निर्देशक वी के सिसोदिया, संयुक्त कृषि निदेशक अंशु कुमार विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी व जनपद बहराइच के प्रगतिशील किसान अनिरुद्ध यादव ,एसडीओ कृषि उदय शंकर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के वैज्ञानिक नंदन सिंह तथा प्रमोद कुमार सिंह सहित तहसील मिहींपुरवा से किसान जनार्दन राय मनीष सिंह व अन्य किसान कार्यशाला में उपस्थित रहे। प्रशस्ति पत्र प्राप्त के बाद प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह ने बताया कि कृषि ऋषि के उपाधि से विभूषित पद्मश्री सुभाष पालेकर के द्वारा 2017 में लखनऊ में प्राकृतिक कृषि के प्रशिक्षण को प्राप्त कर 2017 से लगातार अपने खेत पर प्राकृतिक खेती कर रहा हूं गेहूं ,धान, सरसों एवं खाने के लिए सब्जी व फल का उत्पादन प्राकृतिक विधि से करता हूं। इस दौरान जनपद में अनेक कार्यक्रमों में कृषि विभाग के तहत जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है तथा जुलाई माह 2022 में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों को प्राकृतिक कृषि के प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ के रेहमानखेड़ा में मास्टर ट्रेनर के रूप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
More Stories
पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा फलदार पौधों का वितरण
पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा फलदार पौधों का वितरण
मौनानुभूति चिकित्सा शिविर: जीवन रूपांतरण की आध्यात्मिक औषधि का अनुभव