Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedपिकअप–ट्रैक्टर की भिड़ंत में सिंचाई करने जा रहे किसान की मौत

पिकअप–ट्रैक्टर की भिड़ंत में सिंचाई करने जा रहे किसान की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चुरेब ओवर ब्रिज के पास पिकअप और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार किसान की तुरंत मौत हो गई। किसान खेत में सिंचाई करने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डड़वा गांव निवासी आनंद तिवारी (49) घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मंगलवार सुबह ट्रैक्टर से खेत की सिंचाई करने जा रहे थे। इसी बीच चुरेब ओवरब्रिज के पास बस्ती की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप चालक घना कोहरा होने के कारण ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे किसान आनंद तिवारी को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर की आवाज से पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर किसान आनंद तिवारी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान के दो पुत्र हैं। इनमें से बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरा बेटा कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है।
मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है। जबकि पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments