Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedगर्मी से राहत देने के लिए कक्षाओं में लगें पंखे

गर्मी से राहत देने के लिए कक्षाओं में लगें पंखे

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल, छित्तुपुर में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी से राहत देंते हुए दस अदद सीलिंग पंखे लगवाये गए। मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका सक्सेना के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल में बच्चो की कक्षाओं में लगाने हेतु उक्त 10 पंखे प्रदान किये गये है । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की सचिव/ प्रतिभा जायसवाल, उपाध्यक्ष/विभा सिंह, कोषाध्यक्ष/ पूजा सिंह एवं सदस्या/रितिका सिंह उपस्थित थीं ।
ज्ञातव्य हो की 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं ने पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल,छित्तुपुर का निरीक्षण किया था । इसी क्रम में उन्होने जूनियर हाईस्कूल,छित्तुपुर के भवन,प्ले ग्राउंड एवं कक्षाओं का भी निरीक्षण कर इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय में होने वाली असुविधाओं का संज्ञान लिया था ।
एक औपचारिक वार्ता में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका सक्सेना ने बताया की रेलवे कालोनी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल में अधिकांश बच्चे रेलवे कर्मचारियों के पढ़ने आते है, ऐसे में हमारा नैतिक दायित्व है की बच्चों को पठन-पाठन में कोई असुविधा नहीं हो । इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल में महिला समिति के सौजन्य से आर ओ वाटर प्यूरिफायर एवं वाटर कूलर का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविरों एवं जागरूकता अभियानों का आयोजन भी किया जाता है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments