Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान

परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सलेमपुर स्तिथ ग्राम हडुआ उर्फ औरंगाबाद के निवासी जमशेद आलम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सलेमपुर के इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर पे लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की डॉक्टर साहेब एक घंटे बाद अपने कमरे से आए तथा आने के बाद भी मोबाइल मे क्रिकेट मैच देखने में लगे रहे मृतक बच्चे के पिता द्वारा कई बार गुहार लगाने के बाद बच्चे को देखा और इंजेक्शन लगाकर दुबारा मैच देखने लगे ऐसे में बच्चे की मृत्य उसके अगले 10 मिनट के अंदर ही हो गई। मृतक बच्चा सिर्फ दस महीने का था तथा उसका पहले से भी इलाज चल रहा था अचानक रात करीब नौ बजे बच्चे की तबियत खराब हुई आनन फानन मे परिजन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सलेमपुर ले आए जहा डॉक्टर ने उसका प्रथम उपचार किया स्तिथि नाजुक देख देवरिया के लिए रेफर कर दिया हालाकि परिजन का आरोप था की इन सभी प्रक्रिया में इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने काफी देर कर दी तथा उस दिन चल रहे इंडिया इंग्लैंड का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच देखने मे मशगूल थे। बैरहाल अगले दिन परिजन द्वारा स्थानीय पुलिस को मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पुलिस को तहरीर दी क्युकी परिजन को ये शक था की डॉक्टर द्वारा क्रिकेट मैच देखने के चक्कर में हाई डोस का इंजेक्शन दे दिया जिससे बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ गया था पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की कारवाई की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments