रांची (राष्ट्र की परम्परा)।राजधानी रांची के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र रंगोली स्वीट बाजार में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला खुद को जांच अधिकारी बताकर दुकानदारों को डराने-धमकाने लगी। महिला ने लाइसेंस जांच के नाम पर दुकानों में घुसकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर तोड़फोड़ तक की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें –जिसका कोई नही उसका है विधिक सेवा प्राधिकरण-अपर जिला जज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला लगातार दुकानदारों पर दबाव बना रही थी कि अगर उसके निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो वह कड़ी कार्रवाई कराएगी। इसी बीच समाजसेवी कुमुद झा ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया। उन्होंने न केवल महिला से सख्ती से पूछताछ की, बल्कि स्थानीय लोगों की मदद से उसे काबू में कर थाना पहुंचाया।
ये भी पढ़ें –ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें! पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में कोहरा; दिल्ली-NCR में गिरा पारा
थाने ले जाते समय महिला ने खुद को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए पागलपन का नाटक भी किया, लेकिन समाजसेवी कुमुद झा ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं व्यापारियों में भय का माहौल पैदा करती हैं और प्रशासन की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
ये भी पढ़ें –प्रदेश में पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान, अब प्रदूषण और वन विभाग सहित 4 एनओसी से मिली राहत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला के पास से कोई वैध पहचान पत्र या अधिकृत दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला अकेले इस तरह की हरकत कर रही थी या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय दुकानदारों ने समाजसेवी कुमुद झा की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं होता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। प्रशासन से मांग की गई है कि बाजार क्षेत्रों में नियमित निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी और अवैध वसूली पर रोक लग सके।
