
बस्ती (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िला अस्पताल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीमारदारों ने एक फर्जी डॉक्टर को इमरजेंसी वार्ड में मरीज़ों का इलाज करते हुए पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज कुमार नाम का व्यक्ति मास्क और स्टेथोस्कोप पहनकर डॉक्टर बन वार्ड में दाखिल हुआ और खुद को वरिष्ठ चिकित्सक बताकर गंभीर मरीजों तक का इलाज करने लगा। शक तब गहराया जब एक मरीज के परिजनों ने उससे दवा लिखने को कहा। जवाब देने के बजाय उसने वार्डन से पूछने की बात कही। इस पर परिजनों ने उसकी हकीकत उजागर कर दी। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इसी बीच, एक व्यक्ति अपनी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल लाया था। परिवार का आरोप है कि लगभग दो घंटे तक उपचार न मिलने से उसकी पत्नी की मौत हो गई। इस दौरान, फर्जी डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल स्टाफ बनकर घूमता पाया गया।
विशेष चिकित्सा अधिकारी डॉ. खालिद रिजवान ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति डॉक्टर बनकर वार्ड में मौजूद था, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे “मुन्ना भाई” पर प्रशासन अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। कई जिलों में बिना डिग्री वाले लोग खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं और मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
More Stories
कैशलेस चिकित्सा में हो सुगमता: पेंशनर परिषद
वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
बलिया बलिदान दिवस पर निकली ऐतिहासिक रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि