बलिया (राष्ट्र की परम्परा) प्रदेश सरकार अब गैस माफियाओं और अवैध रिफिलिंग कारोबारी की कमर तोड़ने के उद्देश्य से आपूर्ति विभाग ने अब सहकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों से उपभोक्ताओं को छोटे सिलेंडर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू किया है।इसी योजना के तहत सुखपुरा इण्डेन ग्रामीण वितरक से कोटेदारों का एक सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर अनुबंधन किया गया।जिसके तहत गैस एजेंसी द्वारा पांच किलो ग्राम का छोटूऔर दो किलो ग्राम का मुन्ना गैस सिलेंडर बुधवार को सुखपुरा के सभी कोटेदारों को पूर्ति निरिक्षक बेरुआरबारी दिलीप सिंह,गैस एजेंसी संचालक राहुल सिंह,आपूर्ती लिपिक चन्द्र प्रकाश यादव द्वारा उपलब्ध कराया गया। सिलेंडर लेने के लिए कोई एक पहचान पत्र जरूरी है।छोटू सिलेंडर की छमता पांच किलोग्राम तथा मुन्ना सिलेंडर की छमता दो किलोग्राम की है।छोटू सिलेंडर के नया कनेक्शन के लिए 1509 रुपए जमा करना पड़ेगा। तथा रिफिलिंग के लिए 565रुपया देना होगा।इसी तरह से मुन्ना नया सिलेंडर लेने के लिए 964 रुपया व रीफिलिंग के लिए 256रूपए देने होंगे। इससे कोटेदारों को प्रति कनेक्शन 45 रुपए की कमीशन होगी।ठेले ,रेहड़ी वाले दुकानों पर अमुमन पांच किलोग्राम के सिलेंडर इस्तेमाल किए जाते हैं।जिसकी रिफलिंग के नाम पर अक्सर दुकानदारों का जमकर शोषण होता है।उनसे मनमाने रेट लिए जाते हैं। इसीलिए जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पांच (छोटू) तथा दो किलो (मुन्ना )क्षमता के कामर्शियल सिलेंडर अपने नजदीकी गैस एजेंसियों के जरिए कोटेदारों के यहां उपलब्ध कराया गया।आगामी आने वाले त्योहार पर छोटू वह मुन्ना की जमकर उपयोग किते जाने की सम्भावना है।इस मौके पर कोटेदार संतोष गुप्ता,सिण्टू सिंह, प्रेमचंद गुप्ता,बब्बन राम आदि दुकानदार उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज