
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को 11 बजे प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देवरिया के प्रांगण में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत, नेत्र एंव स्वास्थ परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे वृत्तीय कार्यालय/प्रान्तीय खण्ड / निर्माण खण्ड / राष्ट्रीय राज्य मार्ग खण्ड लो०नि०वि० देवरिया के सभी अधिकारी / कर्मचारी के स्वास्थ एंव नेत्र का परीक्षण का आयोजन जाएगा।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान