April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शादी का झांसा देकर किया शोषण, मारपीट कर घर से निकाला

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज लगाई न्याय की गुहार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा थाना अंतर्गत उदित पुर टोला झगरू पुर निवासी एक महिला ने नौतनवां क्षेत्र के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, शादी का झांसा देकर आरोपी ने वर्षों तक शारीरिक व मानसिक शोषण किया, फिर उसे व उसके बच्चों को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। दिए गए पत्र में पीड़िता ने लिखा है। कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व नौतनवां थाना क्षेत्र के हमीद नगर निवासी रिंकू पुत्र प्रेम से हुआ था आपसी मतभेद के चलते दोनों अलग हो गए। इसके बाद पीड़िता मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने लगी। इस दौरान, हमीद नगर का ही एक व्यक्ति अक्सर रोजगार दिलाने के बहाने उसके घर आता-जाता रहा और उसे विश्वास में लेकर शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।जब आरोपी के परिजनों को इस संबंध की जानकारी हुई, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्टांप पेपर व सभासद के लेटर पैड पर लिखित बयान दिया कि उन्हें अपने बेटे से कोई लेना-देना नहीं है और उसे संपत्ति से बेदखल किया जाता है। इसके बाद आरोपी ने स्टांप पेपर पर कोर्ट मैरिज करने, बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई-लिखाई व विवाह कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों ग्राम पंचायत बरवां भोज में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट मैरिज के नाम पर आरोपी ने उसका मंगलसूत्र, कान के झुमके व पायल गिरवी रखवा दिया और 90 हजार रुपये का लोन भी निकलवा कर सारा पैसा उड़ा दिया। इसी बीच, उक्त महिला गर्भवती हुई, तो आरोपी ने जबरन गर्भपात करा दिया। नशे की हालत में आरोपी पीड़िता व उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था। और दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव भी बनाता था।
बीते 9 मार्च 2025 को आरोपी ड्यूटी का बहाना बनाकर घर से निकला और देर रात तक जब वापस नहीं आया। तो वह महिला उसे ढूंढते हुए उसकी मां के घर पहुंची, तो आरोपी व उसकी मां ने उसे लात-घूंसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए। उसे महिला ने अपने पत्र में लिखा है कि छोटे- छोटे बच्चों को लेकर दर बदर भटकने को मंजूर हूं। पीड़िता ने मामले में आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।