July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रों द्वारा अनेक विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) जोगेश्वरी पूर्व में मौजूद सेंट मैरी हाई स्कूल में छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में कई बच्चों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में पहली कक्षा से लेकर नववी कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण सहित विज्ञान और भारतीय संस्कृति से जुड़े विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” “सोर्स ऑफ़ वाटर” “ट्रेडिशनल फ़ूड” “नो ड्रग्स” जैसे विषयों पर बनाए गए वस्तुओं और प्रदर्शनी के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस प्रदर्शनी में छात्रों के अभिभावकों ने बतौर दर्शक हिस्सा लिया और बच्चों द्वारा तैयार किए गए कलाकारी का लाभ उठाया। अभिभावों ने बताया की स्कूल द्वारा लिए गए इस फैसले का फायदा बच्चों के निजी जीवन में आने वाले समय में अवश्य होगा, इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों के सोचने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस प्रदर्शनी के ज़रिए देश को भविष्य में नए स्टार्टअप्स में भी मदद मिलेगी।